देश में राजनेताओं की लोकप्रियता को लेकर पक्ष और विपक्ष के समर्थकों के बीच सोशल मीडिया पर चलने वाला विवाद अब हिंसक रूप लेने लगा है. इस कड़ी में ताजा मामला बिहार के भोजपुर जिले से है जहां के चरपोखरी थाना क्षेत्र के सेमराव गांव में फेसबुक पोस्ट को लेकर छिड़ी लड़ाई ने हिंसक रूप ले लिया.विवाद के दौरान एक युवक ने मोदी और योगी के समर्थक को धारदार हथियार से गला रेतकर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है. घटना में गंभीर रूप से जख्मी 22 वर्षीय सोहिल स्वराज चरपोखरी प्रखंड के सेमराव गाँव के निवासी सचिन देव वर्मा का पुत्र बताया जा रहा है. जख्मी युवक के मुताबिक फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर एक युवक ने विवादित पोस्ट डाला था जिसको लेकर फेसबुक पर ही अपशब्दों का प्रयोग कर टिप्पणी आरोपी के द्वारा की गई थी.अपशब्द वाले टिप्पणी को लेकर बातचीत करने गए युवक पर फेसबुक पोस्ट डालने वाले युवक के भाई ने धारदार हथियार से हमला कर दिया और उसका गला रेतकर बुरी तरह जख्मी कर दिया. जख्मी युवक सोहिल स्वराज के फ़ेसबुक से मिली जानकारी के मुताबिक वो भाजपा का एक बड़ा समर्थक माना जाता है विशेषकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को ज्यादा पसंद करता है.जख्मी युवक के भाई और पिता का भी यही कहना है कि पूर्व से कोई विवाद नहीं था. पीड़ित के पिता ने गांव के ही दो युवकों पर हमले का आरोप लगाया है. इस मामले में चरपोखरी थाना के प्रभारी ने बताया कि अभी तक कोई प्रथमिकी दर्ज नहीं गई है. मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर दोषी के ऊपर कार्रवाई की जाएगी.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






