राजधानी पटना में अपराधियों ने एक बार फिर से कहर बरपाया है. पटना के पॉश इलाके में बुधवार की सुबह एक शख्स की बेख़ौफ़ बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना शहर के राजवंशी नगर इलाके की है जहां वकील को निशाना बनाते हुए अपराधियों ने फायरिंग की.गोली लगने से वकील की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान जितेंद्र कुमार के तौर पर की गई है जो कि पटना के ही रहने वाले थे और हाईकोर्ट में प्रैक्टिस के लिए जा रहे थे. मामले की जानकारी मिलते ही पटना पुलिस पड़ताल को पहुंची है. पटना के एसएसपी मनु महाराज छुट्टी पर हैं ऐसे में प्रभारी एसएसपी मामले की जांच को पहुंचे हैं.पटना में पिछले 72 घंटे के दौरान हत्या की ये दूसरी वारदात है. पुलिस के मुताबिक मामला भूमि विवाद से जुड़ा लग रहा है लेकिन खुलासा जांच के बाद ही हो सकेगा. राजधानी में पिछले दो दिनों के भीतर हत्या की ये दूसरी वारदात है. इससे पहले भी पटना में सोमवार की शाम अपराधियों ने एक कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






