पाकिस्तान के आंतकी मसूद अजहर ने आडियो जारी कर भारत को धमकी दी है कि अगर अयोध्या में राममंदिर बना तो बड़ा धमका करेंगे. इस पर पलटवार करते हुए केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि ये सीरिया और इराक नहीं है ये हिन्दुस्तान है. सौ करोड़ हिन्दुओं के आराध्य भगवान राम का मंदिर अयोध्या में जरूर बनेगा.पटना में संवादताताओं से बात करते हुए केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि आतंकी अजहर मसूद की धमकी से भारत का सौ करोड़ हिन्दू डरने वाले नहीं है. जो नौटंकी करनी है वो सीरिया और इराक में करे.गौरतलब है कि आतंकी सगंठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर ने बाबरी मस्जिद को लेकर 9 मिनट का ऑडियो जारी किया है. इस ऑडियो में अजहर धमका रहा है कि अगर भारत बाबरी मस्जिद की जगह पर राम मंदिर बनाता है, तो दिल्ली से काबुल तक मुसलमान लड़के बदला लेने को तैयार हैं. उसने कहा कि हम लोग पूरी तरह से तबाही फैलाने करने के लिए तैयार हैं.मसूद ने दावा किया है कि काबुल और जलालाबाद में भारतीय संस्थानों को निशाना बनाया गया था. अजहर ने ऑडियो में कहा कि हमारी बाबरी मस्जिद को गिराकर वहां अस्थाई मंदिर बनाया गया है, वहां हिंदू लोग त्रिशूल के साथ इकट्ठे हो रहे हैं. मुसलमान लोगों को डराया जा रहा है, एक बार फिर हमें बाबरी मस्जिद बुला रही है.ऑ़़डियो में जैश सरगना बोल रहा है कि हम बाबरी मस्जिद पर नजर बनाए बैठे हैं, तुम सरकारी खर्च करने का माद्दा रखते हो तो हम जान खर्च करने के लिए तैयार हैं. इतना ही नहीं इस ऑडियो में अजहर ने करतारपुर कॉरिडोर के बारे में भी टिप्पणी की है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






