बिहार के सीतामढ़ी में साइबर क्रिमिनल्स ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. हैकर्स ने एटीएम का पिन हैक करने के बाद 42 लाख रुपए निकाल लिए. मामला जिले के पुपरी के मधुबनी चौक स्थित एसबीआई के एटीएम की है.जानकारी के मुताबिक एटीएम का पासवर्ड हैक करने के बाद हैकर्स ने मशीन से 42 लाख रुपए निकाल लिए और चलते बने. इस घटना के बाद से बैंक प्रबंधन भी सकते में है. मामले की जानकारी मिलते ही बैंक प्रबंधन द्वारा थाने में मामला दर्ज कराया गया है.मामला दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुटी है वहीं एटीएम से 42 लाख रुपए निकाले जाने के बाद बैंक प्रबंधन भी हैरान है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






