बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने बड़ा बयान दिया है. सोमवार को बिहार विधानसभा पहुंची राबड़ी ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए और सबकी सहमति से ही बनना चाहिए.राबड़ी ने अपने इस बयान के बाद केंद्र सरकार पर हमला बोला और कहा कि बीजेपी नहीं चाहती कि देश में राम मंदिर बने और वो लोग इस मामले पर सिर्फ राजनीति करना ही चाहते हैं. राबड़ी देवी ने कहा है कि वो भी चाहती हैं की अयोध्या में मंदिर निर्माण हो लेकिन इसके लिए सहमति जरूरी होनी चाहिए.राबड़ी देवी ने खुली चुनौती देते हुए कहा कि अगर बीजेपी में हिम्मत है तो वह है मंदिर का निर्माण करा कर दिखाए. पूर्व सीएम ने कहा कि बीजेपी के लिए राम मंदिर का मुद्दा केवल एक चुनावी मुद्दा मात्र भर है और हर चुनाव के दौरान ये मुद्दा लोगों के बीच लाया जाता है.मालूम हो कि अयोध्या में प्रस्तावित राम मंदिर निर्माण का मुद्दा इन दिनों देश भर में छाया हुआ है और सत्ता पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप के बीच इस मुद्दे को लगातार बनाए हुए हैं. न्यूज 18 से बात करते हुए वीएचपी के एक वरिष्ठ कार्यकर्ता ने स्वीकार किया था कि लोगों को इस मुद्दे से जोड़ने के लिए और अधिक प्रयासों की आवश्यकता होगी और 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले यह भाषण का सबसे बड़ा मुद्दा बन जाएगा.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






