बिहार में एनडीए के बीच सीट शेयरिंग को लेकर जारी बयानबाजी के बीच अब रालोसपा ने गुहार लगाई है. पार्टी के ट्विटर हैंडल पर आया एक ट्वीट इस बात की ओर इशार करता दिखा. दरअसल ट्वीट में बीजेपी को मेंशन करते हुए लिखा गया है @BJP4India को #रालोसपा का अंतिम पैगाम:”दो न्याय अगर तो, ज्यादा दो। पर, इसमें यदि बाधा हो। तो दे दो केवल हमारा सम्मान,
रखो अपनी धरती तमाम। यह ट्वीट इस बात की तरफ इशारा करता है कि उपेन्द्र कुशवाहा एनडीए को छोड़ने के मूड में फिलहाल नहीं है और वो अपनी तरफ से सीटों के समझौते को लेकर कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते. विश्वस्त सूत्रों से न्यूज 18 को इस बात की एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है. ऐसा माना जा रहा है कि वाल्मीकिनगर में छह दिसंबर को होने वाली राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की बैठक के बाद कुशवाहा खुद इस बात का ऐलान कर देंगे कि रालोसपा एनडीए का हिस्सा नहीं रहेगी.इस ट्वीट से पहले भी कुशवाहा ने मुंगेर में कहा था कि वो अपमान के साथ वे एनडीए में नहीं बने रह सकते.दरअसल उपेन्द्र कुशवाहा एनडीए से अलग होंगे ये बात तभी तय हो चुकी थी जब 20 नवंबर को बीजेपी के बिहार प्रभारी भूपेन्द्र यादव बिहार आए थे. भूपेन्द्र यादव ने कुशवाहा के 30 नवंबर के अल्टीमेटम को ही खारिज कर दिया था.बताया जा रहा है कि इसके बाद से ही कुशवाहा ने अपनी फाइनल रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया था. अब तो उन्होंने ये भी साफ कर दिया है कि सीट शेयरिंग को लेकर वे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से नहीं मिलेंगे. हालांकि प्रधानमंत्री मोदी से मिलने की बात वे जरूर कह रहे हैं, लेकिन माना जा रहा है कि ये सिर्फ कहने भर के लिए ही है.महागठबंधन के घटक दल विशेष रणनीति पर भी काम कर रहे हैं. इसके तहत 20-20 फॉर्मूले का खाका तैयार किया जा रहा है. इसमें 20 सीटें आरजेडी को और बाकी 20 सीटों में बाकी सभी दल आएंगे. कांग्रेस, रालोसपा (शरद यादव के साथ) और हम के बीच शेष 20 सीटें बांटी जाएंगी.नीतीश कुमार के विरोध के नाम पर कुशवाहा ने पहले ही एक माहौल भी तैयार कर ही दिया है कि उन्हें बेइज्जत किया जा रहा है. उनकी ‘नीच’ राजनीति भी इसी रणनीति का हिस्सा है. इस बीच जहानाबाद से सांसद अरुण कुमार का साथ मिलना भी कुशवाहा के लिए बड़ा बूस्टअप माना जा रहा है लेकिन इन सब के बीच कुशवाहा का ये ट्वीट इस बात की तरफ भी इशारा करता है कि कुशवाहा अभी भी अपनी मांग पूरी होने की आश में हैं.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






