एनडीए में बिहार की लोकसभा सीट शेयरिंग को लेकर मच रही हलचल के बीच केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने एक बार फिर एनडीए को चेतावनी देते हुए कहा कि अपमान के साथ एनडीए में नहीं रह सकता. उन्होंने 30 नवंबर तक सीट संख्या तय करने का डेडलाइन दिया है.मुंगेर में कुशवाहा ने कहा कि डेड लाइन खत्म होने के बाद हम निर्णय लेंगे और तय हो जाएगा कि हम किस पार्टी के साथ हैं. सीट शेयरिंग मामले में पीएम नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप की मांग करते हुए कुशवाहा ने कहा कि अपमान के साथ एनडीए में नहीं रह सकता. उन्होंने कहा कि पिछली बार हुए लोकसभा चुनाव में तीन सीट मिली थी. इस बार उससे ज्यादा सीटें चाहिए.इससे पहले, पिछले शनिवार को पटना में आरएलएसपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद उन्होंने कहा था कि सीट शेयरिंग पर अंतिम बात होने तक वे एनडीए में रहेंगे. उन्होंने कहा था कि उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से कई बार मिलने की कोशिश की है, लेकिन मुलाकात नहीं हो पाई है. अगर जरूरत पड़ी तो वे प्रधानमंत्री से मिलकर अपना पक्ष रखेंगे. उन्होंने खुलकर कहा था कि बीजेपी के दो सीटों के प्रस्ताव को वे रिजेक्ट करते हैं. उन्होंने कहा कि एनडीए सीटों को लेकर जल्द फैसला ले वरना 30 नवंबर के बाद कोई भी फैसला लेने के लिए वे स्वतंत्र होंगे.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






