बिहार के मोतिहारी जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद हत्या को आत्महत्या में बदलने के लिए खुद ही प्रेमिका के भाई को फोन कर शव को घर भेजवा दिया. लेकिन हत्या के संदेह होने पर शव को गांव से फिर मोतिहारी लाया गया. फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.जानकारी के मुताबिक, मृतक युवती मोतिहारी नगर के चांदमारी मोहल्ला स्थित एक निजी हॉस्टल में रहकर परीक्षा की तैयारी कर रही थी. वह दो साल पहले पढ़ने के लिए अपने गांव से मोतिहारी आई थी. छात्रा के भाई धर्मदेव तिवारी का दोस्त सागर सिंह ने चांदमारी मुहल्ला के हॉस्टल में रहने के लिए उसकी व्यवस्था करवाई थी.इसके बाद सागर सिंह युवती के भाई को भरोसे में लेकर खुद लोकल गार्जियन बन बैठा और रोज हॉस्टल जाकर युवती से मिलने लगा. इस दौरान दोनों में प्यार हो गया. इसी बीच किसी बात को लेकर दोनों में लड़ाई हो गई. इसके बाद प्रेमी ने रविवार शाम को छोटी तिवारी नामक प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी.वारदात को अंजाम देने के बाद सागर सिंह ने मृतक के भाई को फोन पर छात्रा द्वारा आत्महत्या करने की सूचना दी. सूचना मिलने के बाद पीड़ित भाई बिना पुलिस को बताए ही आरोपी की कार से शव को घर लेकर आ गया. लेकिन भाई के साथ शव को घर ले जा रहा सागर रास्ते में ही कार से उतड़ गया. ऐसे में परिजनों को संदेह हुआ और पुलिस को इसके बारे में जानकारी दी गई.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






