ट्रक से कुचलकर एक व्यक्ति की मौत के बाद पटना में लोगों ने जमकर हंगामा किया. गुस्साए लोगों ने ट्रक में आग लगा दी और फिर आम लोगों के साथ भी दुर्व्यवहार किया. करीब दो घंटे तक चले इस हंगामे के दौरान पुलिस भी मूकदर्शक बनी रही.घटना राजधानी के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के जगनपुरा इलाके की है. घटना से गुस्साए लोगों ने पहले तो सड़क जाम किया. इसके बाद आक्रोषित भीड़ ने ट्रक में आग लगा दी.ट्रक धू-धू कर जलती रही. मौके पर पंहुची पुलिस भी मूकदर्शक ही बनी रही. सड़क से गुजरने वाले आम लोगों को भी गुस्साई भीड़ ने नहीं छोड़ा. किसी की गाड़ियों को निशाना बनाया गया तो किसी के टायर की हवा निकाल दी गई.बताया जा रहा है कि काफी मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






