गोपालगंज में बेखौफ चोरों का आतंक एक बार फिर देखने को मिला. यहां बरौली थाना से महज कुछ ही दूरी पर चोरों ने एक साथ आधा दर्जन दुकानों के ताले तोड़ डाले. इसमें रखे लाखों रुपये के सामान और नकदी भी चोरी कर ली.बेखौफ चोरों ने एक साथ मोबाइल शो रूम, रेडिमेड गारमेंट शो रूम, किराना दुकान और मोटर पार्ट्स के दुकानों का ताला तोड़ दिया. इनमें रखे करीब 50 हजार नगद और लाखों रुपए के मोबाइल, महंगे कपड़े और किराने के सामान की भी चोरी कर ली.चोरी की सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में दुकानदार जुट गए गए. एक साथ इतनी चोरी की घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बरौली बाजार में जमकर हंगामा शुरू कर दिया. दुकानदारों ने थाना चौक का घेराव कर बरौली-सरफरा सीवान रोड को भी जाम कर दिया.मोबाइल शो रूम के मालिक ने बताया कि उसका बरौली थाना चौक से महज 300 मीटर की दूरी पर ‘आदित्य इंटरप्राइज’ नाम से मोबाइल की दुकान है. उसी दुकान का ताला तोड़कर शो रूम में रखे 20 हजार रुपये नगद और साढ़े चार लाख रुपए की मोबाइल की चोरी कर ली गई. इसी मोबाइल दुकान के आस-पास के और 05 दुकानों का ताला तोड़कर हजारों रुपये का सामान साफ कर दिया गया. वहीं किराना दुकान से 24 हजार रूपये नगद और हजारों रूपये के सामान की चोरी हुई है. बहरहाल पुलिस ने डॉग स्क्वायड से जांच कर मामले का जल्द ही पर्दाफाश करने का दावा किया है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






