बिहार का शेल्टर होम एक बार फिर सवालों के घेरे में है. पटना के आशा किरण शेल्टर होम से चार युवतियां फरार हो गईं. शेल्टर होम से जैसे युवतियां भागी हैं उस तरीके से हर कोई हैरान है. बताया जा रहा है कि युवतियों ने खिड़की से दुपट्टा बांधा और उस दुपट्टे के सहारे खिड़की से उतर गईं. बताया जा रहा है कि चारो लड़कियां बिहार की ही रहने वाली हैं.बताया जा रहा है कि खिड़की से एक-एक कर उतरी युवतियों को किसी ने भी नहीं देखा. घटना से शेल्टर होम के कर्मचारी सन्न हैं. आशा किरण शेल्टर होम पटना के पॉस इलाके पाटलिपुत्र कॉलोनी में है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चारों युवतियों को तलाश की जा रही है. पुलिस इस घटना में किसी की मिलीभगत के एंगल से भी जांच पड़ताल कर रही है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






