अररिया में फारबिसगंज के ऐतिहासिक सुल्तान पोखर में गंदगी का अम्बार लगा हुआ है. फारबिसगंज के इस छठ घाट पर अभी तक सफाई नहीं हुई है. इस वजह से छठव्रती परेशान हैं.फारबिसगंज के छठव्रतियों का कहना है कि हर वर्ष ऐसा ही होता है. नगर परिषद सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करती है और करोड़ों रुपये डकार जाती है.दरअसल मुगलकालीन सुल्तान पोखर को अंग्रेजों के शासनकाल में विकसित किया गया था. छठ पूजा के दौरान यहां मेला लगा करता था. लेकिन वर्तमान शासन व्यवस्था ने इसके विकास की ओर ध्यान ही नहीं दिया है.फारबिसगंज शहर के सुलतान पोखर मुहल्ले के रहने वालों का कहना है कि आज से छठ पूजा आरम्भ हो गई है, लेकिन अबतक इस पोखर की सफाई नहीं की गई है.दरअसल इस ऐतिहासिक पोखर के सौन्दर्यीकरण के लिए तत्कालीन सांसद सुखदेव पासवान ने एक करोड़ 80 लाख रूपये का फंड दिया था. हालांकि उस पैसे का क्या हुआ किसी को नहीं पता. जाहिर है वह भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया.इस ऐतिहासिक सुल्तान पोखर पर अब अतिक्रमणकारियों का कब्जा भी हो गया है. इतना ही नहीं शहर के कई गंदे नालों का पानी भी इस पोखर में जाता है.स्थानीय लोगों की मांग है कि इसे अतिक्रमण मुक्त किया जाए और पोखर की सफाई की जाए. ताकि ऐतिहासिक सुल्तान पोखर के अस्तित्व को बचाया जा सके और इसे एक रमणीय स्थल बनाया जा सके.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






