राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ इलाके से बड़ी घटना सामने आई है, जहां एक पिता ने सौतेले पुत्र और पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी है. इस दोहरे हत्याकांड से पूरे शहर में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.मामला फुलवारीशरीफ के ईसापुर पेट्रोल पाइप लाइन का है. आरोपी पिता का नाम रिजाउद्दीन उर्फ बाबू है. उसने पुत्र फैजल और पत्नी खुर्सीदा की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना के बाद से वह फरार चल रहा है. बताया जाता है कि हत्या करने के लिए आरोपी ने अपने चार साथियों के साथ पूरी तैयारी की थी.जानकारी के मुताबिक, आरोपी रिजाउद्दीन बीती रात अपने साथियों के साथ सौतेले बेटे के घर में घुसा और पहले अपनी पत्नी की गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. गोली चलने की आवाजा सुनकर जब मृतका का बेटा आया तो आरोपी ने उसकी भी गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया.कहा जा रहा है कि रिजाउद्दीन की खुर्शीदा से यह दूसरी शादी थी. दोनों के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था. खुर्शीदा के शिकायत पर रिजाउद्दीन को कई बार जेल भी भेजा जा चुका है. हत्या की पीछे पत्नी के अवैध सम्बंध की बात भी सामने आ रही है. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






