पटना पुलिस लाइन उपद्रव मामला में कुल 175 कॉन्स्टेबल बर्खास्त कर दिए गए हैं जिसमें 167 ट्रेनी सिपाही, 8 पुराने पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. साथ ही 23 पुलिसकर्मियों को भी इस मामले में सस्पेंड कर दिया गया है. इनमें हवलदार, एएएसआई और 3 पुलिसकर्मी ट्रैफिक के भी शामिल हैं. सिपाहियों ने शुक्रवार को अपनी महिला साथी की मौत के बाद जमकर गदर काटा था और गुंडागर्दी करते हुए पुलिस पदाधिकारियों पर जानलेवा हमला किया था.सभी नामजद और अज्ञात पुलिसकर्मियों पर अपने अधिकारियों पर जानलेवा हमला करने और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप है और पटना के बुद्धा कालोनी थाना में केस दर्ज हुआ था. दरअसल महिला ट्रेनी सिपाही की मौत के बाद जो हुआ उसने बिहार पुलिस के दामन को दागदार कर दिया है. पुलिस लाइन में हुए इस उपद्रव के दौरान पुलिसकर्मियों ने कई लोगों को पीटा और मीडिया तक को भी निशाना बनाया.पुलिस लाइन समेत आसपास के इलाकों में सिपाहियों ने कई घंटे तक तांडव किया था. इस दौरान दर्जनों गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई और कई राउंड हवाई फायरिंग भी की गई. हंगामे के दौरान ट्रेनी पुलिसवालों ने एसपी सिटी, सार्जेंट और डीएसपी की पिटाई की तो पुलिस लाइन पहुंचे एससपी को देखते ही पथराव किया. पुलिसवालों के हमले के दौरान सार्जेंट मेजर सह डीएसपी मसलाउद्दीन, एसपी सिटी और एसपी ग्रामीण को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






