जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा है कि कश्मीर में पाकिस्तान कोई मुद्दा नहीं है. पटना विश्वविद्यालय में न्यू इनसेंटिव इन जम्मू-कश्मीर विषय पर आयोजित स्पेशल लेक्चर कार्यक्रम में सत्यपाल मलिक ने कहा कि मैं वहां गया तो वहां की समस्या को जाना. जम्मू में भ्रष्टाचार चरम पर है. अब तक जितना पैसा दिल्ली से जम्मू-कश्मीर के लिए गया, अगर उसका इस्तेमाल हुआ होता तो आज कश्मीर सोने का होता’.मलिक ने कहा कि शाम के 6 बजे के बाद कश्मीर में युवाओं के पास कोई काम नहीं है. कश्मीर की बड़ी समस्या अगर है तो वो है भाई-भतीजावाद और सिफारिश. उन्होंने जम्मू-कश्मीर की तमाम समस्याओं को समारोह में मौजूद युवाओं के सामने रखा.राज्यपाल ने बताया कि वहां के युवाओं के भटकने के पीछे की मूल वजह वहां तेजी से फैला भ्रष्ट्राचार है, खास तौर पर नौकरी या किसी भी खेल में भाई-भतीजावाद है. वहां सिफारिश पर ही किसी को कुछ मिलता है. मलिक ने कहा कि हालांकि अब वहां वैसे युवा जो अपने हाथों में नौकरी ना होने की वजह से हथिय़ार उठाये हुए हैं समाज की मुख्य धारा से जुड़ जाएं इसके लिए मैंने गृह मंत्री राजनाथ सिंह से भी बात की है.अपनी बातों को रखने के दौरान इन्होने दिल्ली की सता में पूर्व में बैठी कांग्रेस की सरकार पर जमकर निशाना भी साधा बिहार के अनुभव का जिक्र करते हुए मलिक ने कहा कि मैं बिहार में बहुत खुश था. जब मुझसे कहा गया कि जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल का ओथ लेना है तो मुझे दुख हुआ.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






