लोकसभा चुनाव में रालोसपा एनडीए के साथ रहेगा या नहीं, इसकी तस्वीर अभी साफ नहीं हो पाई है. मंगलवार को पूरे दिन चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद पार्टी के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने जो संकेत दिए उसके मुताबिक वो एनडीए में सम्मान पाने के लिए अभी भी वेट एंड वॉच की पॉलिसी अपना रहे हैं.कुशवाहा ने दोपहर को प्रेस वार्ता की लेकिन इससे पहले उनके इस्तीफे की खबरें भी आईं. कुशवाहा ने इस्तीफा को महज अफवाह बताते हुए कहा कि वो अभी एनडीए में ही हैं और सीट शेयरिंग को लेकर फाइनल टेबल टॉक शेष है. कुशवाहा ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ किया है कि सीट बंटवारे पर अभी अंतिम फैसला नहीं हुआ है और इसपर अभी बातचीत चल रही है.मंगलवार को राजनीतिक घटनाक्रम की शुरुआत कुशवाहा के बिहार बीजेपी के प्रभारी भूपेंद्र यादव से मुलाकात के साथ हुई. इस मुलाकात के ठीक बाद कुशवाहा, रामविलास पासवान से मिलने गए तो खबरें आई की वो इस्तीफा देने और एनडीए से विदाई लेने के मूड में है लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुशवाहा ने कहा, ‘हमने सीट शेयरिंग पर बीजेपी को हमने अपनी पार्टी और समर्थकों की बात से अवगत कराया’. कुशवाहा ने कहा कि मेज पर क्या बात हुई ये मैं नहीं बता सकता लेकिन बात सकारात्मक रही.उन्होंने कहा कि बातचीत सही दिशा में चल रही है और अभी कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है. अभी और बात होगी जरूरत पड़ेगी तो मैं पीएम नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करूंगा. मालूम हो कि बिहार में लोकसभा की 40 सीटों में अपनी अधिक से अधिक हिस्सेदारी को लेकर कुशवाहा लगातार बातचीत कर रहे हैं. इस वक्त RLSP के बिहार में तीन सांसद हैं लेकिन एक सांसद अरुण कुमार बागी हो चुके हैं और उनकी इस पार्टी से चुनाव लड़ने की संभावना नहीं है.कुशवाहा ने पीसी के दौरान ही अपनी पार्टी के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाने की घोषणा की और कहा कि प्रदेश में होने वाले चुनाव में वो अपने 66 उम्मीदवारों को उतार रहे हैं.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






