लोकसभा चुनाव से पहले सीट शेयरिंग को लेकर बिहार के सभी राजनीतिक दलों में कवायद तेज हो गई है. एनडीए के बाद अब महागठबंधन में भी सीट बंटवारे को लेकर मंथन तेज हो गई है. इस बीच बिहार में महागठबंधन के घटक और हम पार्टी के नेता जीतन राम मांझी ने कॉर्डिनेशन कमिटी बनाने का दावा किया है.मांझी ने कमिटी का फॉर्मूला दिया जिसमें राजद से 3, कांग्रेस से 2 और हम और वाम से 1 सदस्य को रखने की बात कही. जीतन राम मांझी ने कहा कि अगले 3-4 दिनों में कोर्डिनेशन के लिए कमिटी बन जायेगी.मांझी ने कहा कि मेरा यह फॉर्मूला सबको मान्य होना चाहिए. इस बीच सोमवार को ही जीतन राम मांझी से मिलने कांग्रेस के पूर्व मंत्री अवधेश सिंह भी उनके आवास पर पहुंचे जहां दोनों नेताओं के बीच को- ऑर्डिनेशन बनाने को लेकर वार्ता हो रही है. कौकब कादरी के 20-20 फार्मूला पर मांझी ने कहा कि कौकब कादरी कोई ऑथॉरिटी नहीं हैं. इस मामले में कांग्रेस का आलाकमान ही फार्मूला तय करेगा.इससे पहले राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने शनिवार को बताया कि लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग पर बातचीत के लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की ओर से निमंत्रण मिला है. जवाब में कुशवाहा ने अमित शाह को कहा है कि वे अगले दो दिनों तक बिहार में पार्टी के सांगठनिक कार्यक्रमों में व्यस्त हैं और 29 अक्टूबर को दिल्ली में रहेंगे. इस बीच पार्टी के महासचिव माधव आनंद ने यह स्पष्ट किया है कि अगर रालोसपा को ‘सम्मानजनक’ सीटें नहीं मिली तो अन्य राजनैतिक विकल्पों पर विचार किया जाएगा.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






