लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में सीटों के बंटवारे को लेकर एनडीए की बैठक लगातार जारी है. इसी कड़ी और ताजा घटनाक्रम में सीट शेयरिंग को लेकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा में आज शाम को मुलाक़ात हो सकती है.अब तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक दोनों नेताओं की यह मुलाकात दिल्ली में होगी लेकिन उपेंद्र कुशवाहा फिलहाल बिहार में हैं. बीजेपी-जेडीयू के बीच 50-50 फॉर्मूले को लागू करने के बाद से ही कुशवाहा की नाराजगी सामने आई थी और यही कारण था कि उन्होंने उसी दिन उपेंद्र कुशवाहा ने राजद नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी. रालोसपा प्रमुख की नाराजगी को भांपते हुए बीजेपी उन्हें मनाने की कोशिश कर रही है.राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने शनिवार को बताया कि लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग पर बातचीत के लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की ओर से निमंत्रण मिला है. जवाब में कुशवाहा ने अमित शाह को कहा है कि वे अगले दो दिनों तक बिहार में पार्टी के सांगठनिक कार्यक्रमों में व्यस्त हैं और 29 अक्टूबर को दिल्ली में रहेंगे. इस बीच पार्टी के महासचिव माधव आनंद ने यह स्पष्ट किया है कि अगर रालोसपा को ‘सम्मानजनक’ सीटें नहीं मिली तो अन्य राजनैतिक विकल्पों पर विचार किया जाएगा.मालूम हो कि 2014 के लोकसभा चुनाव में कुशवाहा की पार्टी को तीन सीटें मिली थीं. इन तीन सीटों पर उसके उम्मीदवार विजयी हुए थे. रालोसपा ने इस बार भी तीन सीटों की मांग रखी है लेकिन बिहार में एनडीए की स्थिति को देखते हुए उसे तीन सीटें मिलना फिलहाल मुश्किल लग रहा है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






