पटना पुलिस के लाख दावों के बावजूद राजधानी में चोरों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है. आम से लेकर पॉश इलाके तो चोरों की नजर में हैं ही, अब भगवान का घर भी अछुता नहीं है. पटना के कंकड़बाग इलाके में देवी के मंदिर में चोरी का मामला सामने आया है.अशोक नगर देवी स्थान से चोरों ने एक लाख के जेवर पर हाथ साफ कर दिया. सबसे खास बात यह रही कि चोरों ने मंदिर में प्रवेश करने से पहले चप्पल उतारे, फिर देवी की पूजा की. इसके बाद लाखों के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया. चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. मंदिर में चोरी की इस वारदात से सनसनी फैल गई है.चोरी की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है. पुलिस को शक है कि हाल के दिनों में चोरी की बड़ी घटनाओं में शामिल होने वाले गैंग ने ही इस वारदात को भी अंजाम दिया है. चोरी की इस घटना से आसपास के लोगों से लेकर पुलिस अधिकारी तक सन्न हैं.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






