कांग्रेस अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बिहार में एक बड़ी रैली करेगी. ये रैली तीन फरवरी को राजधानी पटना के एतिहासिक गांधी मैदान में होगी. पटना के गांधी मैदान में होने वाली कांग्रेस की रैली को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने सहमति दे दी है.इस रैली में राहुल गांधी की अगुवाई में गैर भाजपा दलों के बड़े नेताओं का जुटान होगा. शनिवार को बिहार प्रदेश के कांग्रेस नेताओं के साथ दिल्ली में मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने इस रैली पर मुहर लगाई. मालूम हो कि लोकसभा चुनाव और बिहार में महागठबंधन को लेकर यह रैली पिछले कई दिनों से प्रस्तावित थी. शनिवार को राहुल गांधी से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह, शक्ति सिंह गोहिल समेत कई नेताओं ने मुलाकात की.पटना में हाल ही के दिनों में सीपीआई और सीपीआई एम ने अलग-अलग रैली की है जिसमें कई पार्टी के नेता शामिल हुए थे. गुरुवार को पटना में ही सीपीआई की रैली में कांग्रेस के सीनियर लीडर गुलाम नबी आजाद भी शामिल हुए थे. गैर भाजपा दलों की यह रैली बिहार के साथ-साथ देश की राजनीति के लिए भी अहम साबित हो सकती है क्योंकि बिहार में कांग्रेस महागठबंधन में राजद और हम जैसी पार्टियों के साथ है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






