बिहार के सुपौल में एक बेहद शर्मनाक वाकया सामने आया है. एक युवक अपनी महिला प्रेमी के साथ सहमति से सेक्स कर रहा था. इसी दौरान इसकी भनक लगते ही लगभग 10 मनचलों ने युवक के कमरे पर धावा बोल दिया. इसके बाद न केवल युवक की पिटाई की गई, बल्कि उस महिला के साथ छेड़खानी भी की गई. यही नहीं उन दोनों के अंतरंग पलों का वीडियो भी बनाकर वायरल कर दिया गया.बेरहमी से पिटाई के बाद इन मनचलों ने पुलिस को कॉल कर दिया. सुपौल पुलिस ने पिटाई करने वालों पर कार्रवाई के बदले प्रेमी जोड़े को थाने पर ले गई. हालांकि कुछ घंटे बिठाए रखने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया.मामला सदर थाना इलाके के वार्ड नंबर 14 से जुड़ा है. सदन थाना के एसएचओ बापूदेव राय ने इस मामले पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. डीएसपी विद्या सागर ने कहा कि मामले में कोई एफआईआर नहीं दर्ज किया गया है.डीएसपी ने कहा कि ये आपसी सहमति का मामला है, इसलिए किसी कानूनी कार्रवाई का सवाल ही पैदा नहीं होता. लेकिन उन्होंने भी प्रेमी युगल पर हमला करने वालों पर कार्रवाई के बारे में कुछ भी नहीं कहा. अब ऐसे में सवाल ये है कि दोनों के अंतरंग पलों को सेक्स वीडियो के नाम से वायरल करने के मामले में पुलिस क्या कोई कदम नहीं उठाएगी?
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






