द स्पॉटलाइट थियेटर की ओर से दरभंगा में हराही पोखर के पश्चिम स्थित बहुद्देशीय भवन के परिसर में झिझिया नृत्य के आयोजन ने कोजगरा पर्व के उत्साह को दोगुना कर दिया. झिझिया नृत्य को देख कर नगर वासियों में संस्कृति के प्रति गौरव बोध का एहसास हो रहा है. इस आयोजन ने लोगों को इस बात का भी एहसास कराया कि भारतीय संस्कृति की खुशबू को मिथिला ने आज भी संभाले रखा है.झिझिया की आकर्षक प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया. आज के अधिकांश युवा जहां विदेशी संस्कृति की नकल कर रहे हैं, वहीं लोकसंस्कृति के प्रति उदासीन हैं. इस आयोजन ने लोगों को इस बात का भी एहसास कराया कि भारतीय संस्कृति की खुशबू को मिथिला ने आज भी संभाले रखा है. कोजगरा पर्व के उत्साह में डूबे मिथिला की खुशियों को झिझिया के आयोजन ने कई गुणा बढ़ा दिया.द स्पॉटलाइट थियेटर के महासचिव सागर कुमार ने कहा कि अगले साल से यह आयोजन हर साल निर्बाध रूप से नवरात्र के बीच ही किया जाएगा. उन्होंने सारे संस्थाओं से निवेदन किया कि वे भी अपनी सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने के प्रयास करेंगे तो आनेवाली पीढ़ी संस्कारवान बनेंगी.झिझिया मिथिला का एक प्रमुख पारंपरिक नृत्य है. खासकर दुर्गा पूजा के मौके पर झिझिया नृत्य में महिलाएं हिस्सा लेती हैं. इस लोक नृत्य में महिलाएं अपने सिर पर जलते दीपक और छिद्र वाली घड़ा को लेकर नाचती हैं.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






