बिहार के सहरसा में मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है. मामला सहरसा सदर अस्पताल परिसर से जुड़ा है, जहां आवारा सूअर अस्पताल परिसर में पड़े लावारिस शिशु के शव को अपना निवाला बना रहा था. जब स्थानीय लोगों की नजर पड़ी तो लोगों ने उसे रोकना चाहा, लेकिन सूअर शिशु के शव को मुंह मे दबाकर जंगल की तरफ भाग गया.इस घटना ने सदर अस्पताल की विधि व्यवस्था पड़ कई सवाल खड़े कर दिए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि हमने नवजात शिशु को सूअर के चंगुल से छुड़ाने का पूरा प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए. लोगों ने अस्पताल प्रशासन के सुरक्षा व्यवस्था पर लापरवाही का आरोप लगाया है.NEWS18 के प्रमुखता से खबर दिखाए जाने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और जांच के लिये जिलाधिकारी के आदेश पर एसडीओ शंभु झा सदर अस्पताल पहुंचे. एसडीओ ने इस दौरान अस्पताल कैम्पस, वार्ड सहित बाहरी इलाके का भी निरीक्षण किया.इस मामले में जब सदर एसडीओ से बात की गई तो वो अस्पताल प्रशासन का बचाव करते नजर आये और कहा कि अस्पताल कर्मी समेत आसपास के लोग और दुकानदारों से जब बात की गई तो पता चला कि नवजात बच्चे को जिला स्कूल के गड्ढे से सूअर द्वारा उठाकर लाया गया था.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






