बिहार में अपराधियों ने एक बार फिर से कोहराम मचाते हुए 24 घंटे के दौरान हत्या की तीन वारदातों को अंजाम दिया है. अपराधियों ने राज्य के अलग-अलग हिस्से में गोली मारकर तीन लोगों की हत्या कर दी. हत्या की ये घटनाएं पटना, वैशाली और बेगूसराय में हुई है.अपराधियों ने सोमवार सुबह बेगूसराय के भगवानपुर थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव में लुखो साहनी के 29 वर्षीय पुत्र अर्जुन साहनी की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या की इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. सहनी की हत्या किस वजह से की गई है इसका पता नहीं लगा है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है.इससे पहले रविवार की देर रात पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट खड़ा कुआं मोहल्ले में अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान कुख्यात अपराधी चिंटू गुप्ता उर्फ ब्लैक डॉग के तौर पर हुई है.वहीं रविवार की देर रात ही बिहार के वैशाली में अपराधियों ने एक युवक की हत्या कर दी. घटना जिले के लालगंज की है, जहां बाइक लूट कर भाग रहे अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया था.हत्या की इन तीन वारदातों में पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं. किसी भी अपराधी का कोई सुराग नहीं मिल सका है. हत्या की इस तिहरी वारदात की घटना के बाद से इलाके के लोग खासे आक्रोशित हैं.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






