केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि देश में राम मंदिर बनेगा और मुसलमानों के साथ मिलकर बनेगा. जो लोग मंदिर बनाने में रुकावट पैदा करेंगे, उन्हें लोगों के आक्रोश का सामना करना होगा और अंजाम भी भुगतना होगा. गिरिराज ने पटना में कहा कि भारत राम के वंशजों का है, मुगलों का नहीं.शहरों के नाम बदलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि आक्रांताओं ने हमारे शहरों के नाम बदले थे, लेकिन ऐसे वक्त जब आज हम शक्ति में आए हैं तो उन नामों को बदल रहे हैं. बीजेपी सांसद ने कहा कि बिहार को खिलजी ने लूटा था और आज बख्तियारपुर से लेकर कई शहर उन्हीं के नाम पर हैं.उन्होंने कहा कि हम योगी आदित्यनाथ जी को धन्यवाद देना चाहते हैं, साथ ही बिहार के शहरों के भी नाम बदलने की मांग करते हैं. उन्होंने कहा कि प्रयागराज का नाम लेने मात्र से संस्कृति का भाव आता है. नाम बदलने पर जारी विरोध का जिक्र करते हुए गिरिराज ने कहा कि गुलाम मानसिकता के लोग ही आज शहरों के नाम बदलने का विरोध कर रहे हैं.इससे पहले गिरिराज सिंह ने यूपी के बागपत दौरे पर भारत के मुसलमानों को प्रभु श्रीराम का वंशज बताया था. उन्होंने कहा कि भारतीय मुस्लिम मुगलों के वंशज नहीं है, इसलिए उन्हें राम मंदिर निर्माण का विरोध नहीं करना चाहिए और जो मुस्लिम विरोध कर रहे है उन सभी को भी इसके समर्थन में आ जाना चाहिए वरना नाराज हिंदू उनसे नफरत करने लगेंगे.एक रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने जनभागीदारी के माध्यम से राम मंदिर निर्माण पर जोर दिया और जनसख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग करते हुए कहा कि सरकार को अब 2 बच्चा कानून पर विचार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि समय रहते इसका इलाज हो जाना चाहिए वरना ये बीमारी लाइलाज हो जाएगी.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






