बिहार के गोपालगंज में एक युवक ने अपने मामा की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली. युवक ने आत्महत्या करने से पूर्व अपने बयान का एक वीडियो बनाया और उसे मरने से पहले फेसबुक पर अपलोड कर गया. मृतक का नाम आमोद कुमार बताया जा रहा है जो उचकागांव थाना के महेचा गांव का रहने वाला है.मृतक अमोद कुमार के मरने से पूर्व दिया गया बयान के मुताबिक उसकी 5 माह पूर्व शादी हुई थी और शादी के बाद से ही उसका मामा लगातार उसके ऊपर शादी में हुए खर्च के पैसे और घर छोड़ने का दबाव बना रहा था. युवक ने वीडियो में बार-बार इस बात का उल्लेख किया है और अपने मामा की प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी करने का फैसला लेने की बात कही. मरने से ठीक पहले उसने अपने फेसबुक अकाउंट पर ये बयान डाला.जानकारी के मुताबिक युवक अमोद कुमार ने शुक्रवार की देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. इस घटना के बाद से मृतक के परिवारवालों का रो-रो कर बुरा हाल है. पत्नी ने पति के मामा के ऊपर हत्या का आरोप लगाया है. बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






