बिहार के गोपालगंज जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां सात वर्षीय एक लड़के के साथ सोमवार को कुकर्म किया गया है. पीड़ित लड़के को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.जानकारी के मुताबिक, मामला गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाना के कटेया गांव का है. आरोपी युवक का नाम शशि गोड है. वह महम्मदपुर थाना के कटेया खास गांव निवासी उमेश गोड का बेटा है. पीड़ित के परिजन के मुताबिक, पीड़ित लड़का अपने गांव में बकरी चरा रहा था. उसी दौरान पड़ोस के रहने वाला शशि गोड ने टॉफी का लालच देकर बच्चे को गन्ने के खेत में लेकर चला गया और उसके साथ अप्राकृतिक यौनाचार करने लगा. जब लड़के ने विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट भी की.इसके बाद पीड़ित के शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर जब गांव के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी वहां से भाग गया. इसके बाद जख्मी हालत में पीड़ित बालक को पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया. फिलहाल, इमरजेंसी वार्ड में बालक का इलाज चल रहा है. वहीं, महम्मदपुर थाना के एसआई ऋषि मुनि ने कहा है कि आरोपी की गिरफ़्तारी के लिए लगातार छापेमारी चल रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






