बिहार के पटना में क़ानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बुलाई गई एक बैठक में कुछ पुलिसवाले गहरी नींद में सो गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिसवालों की यह बैठक इसलिए बुलाई गई थी ताकि नवरात्रि में पटना में लगे दुर्गा पूजा पंडालों में किसी तरह की कोई अप्रिय घटना ना हो.पटना के बापू सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में पटना आईजी, डीआईजी से लेकर जिलाधिकारी, एसएसपी और सभी सिटी एसपी तक मौजूद थे. अधिकारी लगातार ब्रीफिंग में संयुक्त आदेश को ध्यान से पढ़ने की नसीहत दे रहे थे, ताकि विषम परिस्थितियों से निपटा जा सके, लेकिन कई पुलिस अधिकारी मामले को लेकर लापरवाह बने रहे. कई पुलिस अधिकारी चैन की नींद सोते रहे.पटना के सोए हुए पुलिसकर्मी का वीडियो कैमरे में कैद हो गया. दुर्गा पूजा के दौरान कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस के आला अधिकारी ड्यूटी में तैनात सभी पुलिस अधिकारियों को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयारियों की जानकारी देते हैं. ऐसे में करीब 1 घंटे की पुलिस ब्रीफिंग के दौरान पुलिस अधिकारी अपने आला अधिकारियों के सामने ही सोते नज़र आते हैं. हालांकि, बैठक खत्म होने के बाद जब उनसे सवाल किया गया तो वो इसे मामूली बात बता कर वहां से चले गए.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






