मुजफ्फरपुर में रविवार को लुटेरों नें एक निजी बैंक के सीएसपी संचालक के दो लाख दस हजार रुपए लूट लिए. लूट की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. दो लुटेरे आते हैं और पिस्टल के बल पर दो लाख दस हजार रुपए से भरा बैग लूट कर भाग जाते हैं.साहेबगंज के धर्मशाला चौक पर राजेश कुमार नामक ने एचआईएफसी नामक नीजी फिनांस कंपनी का सीएसपी केन्द्र खोल रखा है. दिन में करीब दस बजे राजेश कुमार का कर्मी मुरारी लाल बैग में रुपए लेकर केन्द्र पर आया.मुरारी को यह भनक भी नहीं थी कि उसके पीछे लुटेरे पड़े हैं. मुरारी अपनी साइकिल लगाकर केन्द्र का ताला खोलने के लिए आगे बढता है और पैसों का बैग साइकल के हैंडल मे लटका रहता है.मुरारी ताला खोल ही रहा है कि पीछे से दो उचक्के आते हैं और खड़ा हो जाते हैं. इनमें से एक के हाथ में देसी पिस्टल है. इधर उधर भांप कर पीछे वाला लूटेरा रुपए का बैग लेकर भागने लगता है.मुरारी को जैसे हीं उनकी हड़कत का अंदाजा होता है कि वह भाग रहे लुटेरे को खदेड़ता है. इसी बीच उसके पीछे खड़ा दूसरा लुटेरा गोली चला देता है.लेकिन मिसफायर हो जाता है जिससे मुरारी की जान बचजाती है. सुबह दस बजे हुई घटना सेसाहेबगंज इलाका दहशत में है. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर लूटेरों की धर पकड़ में जुट गयी है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






