जन अधिकार पार्टी के नेता और सांसद पप्पू यादव ने गुजरात जाकर वहां रेप की शिकार हुई 14 महीने की बच्ची के परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने परिवार को बिहार की तरफ से एक लाख रुपए की मदद दी. रेप की घटना के बाद बिहार और यूपी के लोगों पर हमलों के लिए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सरकार को जिम्मेदार ठहराया. रेप की घटना की जांच पर भी यादव ने सवाल उठाए.पप्पू यादव ने कहा कि रेप की घटना के इतने दिनों बाद तक मेडिकल रिपोर्ट क्यों नहीं सार्वजनिक हुई? उन्होंने कहा, ‘इस घटना में जो आरोपी है वो बिहार का है. उसका पीड़ित के घर आना-जाना कई साल से था. इसकी भी जांच होनी चाहिए कि क्या आरोप के पीछे कोई निजी दुश्मनी या कोई और वजह तो नहीं है. दूध का दूध और पानी का पानी हो. अगर वो दोषी है तो उसे फांसी दीजिए, लेकिन इस घटना की आड़ में बिहारियों पर हमले का जवाब कौन देगा?’पप्पू यादव ने बिहारियों पर हमले में अल्पेश ठाकोर को क्लीन चिट देते हुए पांच सवाल उठाए.घटना के बाद तीन दिनों तक आरोपी का वीडियो और हिंसा का वीडियो वायरल होता रहा. कोई भी तनाव होने पर यहां की सरकार पहले इंटरनेट बंद करती है, इस मामले में ऐसा क्यों नहीं हुआ? 2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और खास कर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी इस मामले पर चुप क्यों रहे?
3. पुलिस ने तत्परता से काम क्यों नहीं किया, आधार कार्ड देख कर मारपीट घटना कैसे हुई और बच्ची की मेडिकल रिपोर्ट कहां है?
4. अल्पेश ठाकोर को बिहार का सह प्रभारी होने के कारण निशाना बनाया गया. अगर उनकी या ठाकोर सेना की भूमिका थी तो ठाकोर के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई?
5. गुजरात से हुए अभूतपूर्व पलायन को रोकने की कोशिश क्यों नहीं की गई? खबरों के मुताबिक गुजरात के एक मंत्री घटना से तीन दिन पहले डोमिसाइल के आधार पर स्थानीय लोगों को तरजीह देने की बात कही थी, इसकी जांच हो.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






