मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तंज कसते हुए कहा कि वे केंद्र सरकार के फंड का इंतजार नहीं करते. राजधानी पटना स्थित अधिवेशन भवन में नव नियुक्त ‘सहायक अभियंताओं के उन्मुखीकरण’ कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ये बात कही. इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का भी जिक्र आया.नीतीश कुमार ने कहा कि जवाहरलाल नेहरू पथ को लोग बेली रोड कहते हैं, ये बहुत खराब लगता है. हमलोगों ने नामकरण नहीं किया है, पहले से ही नामकरण हुआ है. नामकरण करने वालों ने प्रचार नहीं किया, हम ही प्रचार कर रहे हैं. सीएम नीतीश ने कहा कि वे नेहरू के फॉलोअर नहीं हैं. वे महात्मा गांधी, जयप्रकाश नारायण और राममनोहर लोहिया के फॉलोअर हैं. उन्होंने कहा कि नेहरू जी का देश की आजादी में योगदान रहा है. वो देश के पहले प्रधानमंत्री थे.सहायक अभियंताओं (असिस्टेंट इंजीनियर) को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि जिन लोगों की नियुक्ति हुई है उनको अपनी जिम्मेदारी के बारे में जानना जरूरी है. नीतीश ने कहा कि मीटिंग में वे इंजीनियरों से ही ब्रीफ लेते हैं. अपनी सरकार के कामकाज का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ”पहले स्टेट हाइवे नहीं था, उसका निर्माण शुरू करवाया. ग्रामीण सड़कों का मेनटेनेंस भी करा रहे हैं. पुल-पुलिया सबका काम हो रहा है. हमारा लक्ष्य था कि बिहार के किसी इलाके से लोग छः घंटे में पहुंचें. इसके बाद अब पांच घंटे के लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में काम हो रहा है.”नीतीश कुमार ने आगे कहा, ”सड़कों पर ही हमने पहले ध्यान दिया था. इसके पहले लॉ एंड ऑडर पर ध्यान दिया. पहले यह स्थिति थी कि सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क. पहले हम केंद्र में मंत्री थे तो भी कभी-कभी 16-18 किमी तक पैदल चलना पड़ता था. लेकिन हां पैदल जरूर चलना चाहिए. हम रोज टहलते जरूर हैं. आप भी रोज टहलिए नहीं तो मोटे हो जाइएगा.” इस दौरान उन्होंने कहा कि नयी पीढ़ी के इंजीनियरों को अब खूब काम करना पड़ता है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






