Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Tuesday, March 18, 2025 2:56:17 PM

वीडियो देखें

थाने में बैठ कर थानाध्यक्ष बेच रहा था शराब, एसपी ने छापेमारी कर किया खुलासा

थाने में बैठ कर थानाध्यक्ष बेच रहा था शराब, एसपी ने छापेमारी कर किया खुलासा

बिहार के गोपालगंज में एसपी ने थानेदार को शराब बेचते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. गोपालगंज एसपी राशिद जमां ने बैकुंठपुर थानाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण महतो को शराब बेचने के आरोप में जहां रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया वहीं एक एएसआई सुधीर कुमार को भी हिरासत में लिया गया है.दोनों के ऊपर थाना परिसर से ही जब्त शराब को बेचने का आरोप है. सूत्रों से मिली जानकरी के मुताबिक एसपी राशिद जमा को सूचना मिली थी कि बैकुंठपुर थानाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण महतो जब्त की गई शराब का सौदा कर रहे हैं. इसी सूचना पर एसपी देर रात बैकुंठपुर थाना पहुंचे.यहां उन्होंने पहले थाना परिसर की तलाशी ली. इसके बाद थानाध्यक्ष के चेम्बर की जांच की. जांच में पाया कि थानाध्यक्ष खुद जब्त शराब को डिसपैच करने की तैयारी कर रहे हैं. इसी के आधार पर एसपी ने खुद थानाध्यक्ष और एएसआई को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.एसपी ने बताया कि वे खुद रातभर मामले की जांच कर सुबह गोपालगंज वापस लौटे हैं. उन्होंने विभागीय आला पदाधिकारियो को मामले की सूचना दे दी है. इस मामले में बैकुंठपुर थानाध्यक्ष थानाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण महतो और एएसआई सुधीर कुमार को एसपी ने निलंबित कर दिया है. दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहे है.दोनों पर पिकअप वैन में भरकर शराब बेचने का आरोप है. शराब बेचने के मामले में पुलिल दोनों को रिमांड पर लेने की तैयारी में है. शराब बेचने के आरोप में थानाध्यक्ष सहित 5 पर केस दर्ज भी किया गया है. दरअसल पूरे बिहार में जब्त शराब को नष्ट करने की प्रक्रिया शुरू की गई थी. इसी कड़ी में बैकुंठपुर में भी जब्त शराब को नष्ट किया जा रहा था.यहां थानाध्यक्ष द्वारा जब्त शराब को छिपाकर महज कुछ लीटर शराब को नष्ट किया गया था फिर बीती रात छिपाकर रखी गई करीब 40 लाख रुपये की शराब को बेचने की तैयारी थी तभी वे एसपी के हत्थे चढ़ गए. बहरहाल इस घटना के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया है. हाल के दिनों में सीएम नीतीश कुमार ने शराबबंदी कानून को सही तौर पर लागू न करने वाले अधिकारियों को डांट पिलाई थी और मामले में किसी भी तरह की कोताही बरतने का निर्देश नहीं दिया था. ऐसे में इस कार्रवाई को अहम माना जा रहा है.गोपालगंज यूपी से सटा इलाका है जहां आए दिन शराब की खेप पकड़ी जाती है. यूपी से सीमा सटी होने के कारण तस्कर आसानी से शराब की स्मगलिंग को अंजाम देते हैं.

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *