बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल मंगलवार को गांधी जयंती के मौके पर एक ट्वीट कर बुरे फंस गए. दरअसल इस ट्वीट में कांग्रेस नेता ने 2 अक्टूबर को गांधीजी की पुण्यतिथि बता कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर दी.गोहिल ने ट्वीट करते हुए लिखा हे सावरमती के संत, जब आज देश में झूठ और हिसा का बोलबाला है, वहां आपके सत्य और अहिंसा के माध्यम से लड़ी बड़ी से बड़ी लड़ाइयां हमें प्रेरणा देती हैं…. 150वीं पुण्यतिथि पर आपको शत- शत नमन। गोहिल का ये ट्वीट मिनट भर में वायरल होने लगा और उनके सामान्य ज्ञान, जानकारी समेत कांग्रेस के इतिहास ज्ञान पर सवाल उठने लगे. ट्वीट से ट्रोल होते ही जैसे ही गोहिल को अपनी गलती का अहसास हुआ उन्होंने गलती सुधारते हुए इसे अपने हैंडल से हटा दिया और दूसरा ट्वीट किया. गोहिल ने इस बार लिखा..हे साबरमती के संत, जब आज देश मे झूठ और हिंसा का बोलबाला है, वहां आपकी सत्य और अहिंसा के माध्यम से लड़ी बड़ी से बड़ी लड़ाईयां हमें प्रेरणा देती है कि ताकत कोई भी हो कितनी भी शाक्तिशाली हो, आपके बताये रास्ते पर चलकर ही विजय पाई जा सकती है। आपकी 150 वीं जन्मतिथि पर आपको शत शत नमन। हे साबरमती के संत, जब आज देश मे झूठ और हिंसा का बोलबाला है, वहां आपकी सत्य और अहिंसा के माध्यम से लड़ी बड़ी से बड़ी लड़ाईयां हमें प्रेरणा देती है कि ताकत कोई भी हो कितनी भी शाक्तिशाली हो, आपके बताये रास्ते पर चलकर ही विजय पाई जा सकती है। आपकी 150 वीं जन्मतिथि पर आपको शत शत नमन। आपको बता दें कि गोहिल गुजरात के ही रहने वाले हैं और फिलहाल उन्हें बिहार में कांग्रेस का झंडा बुलंद करने की जिम्मेवारी दी गई है. महात्मा गांधी का जन्म भी गुजरात में हुआ था इस कारण गोहिल के सामान्य ज्ञान को लेकर सवाल लगातार हो रहे हैं. पूरा देश मंगलवार को गांधी जयंती मना रहा है और जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






