मुजफ्फरपुर से मानवता को झकझोरने वाला मामला सामने आया है. मात्र 20 हजार रुपए के लिए मां ने अपने नवजात बच्चे का सौदा कर दिया. लेन-देन में पेंच फंसा तो विवाद हो गया और बात खुल गई. महिला सीतामढ़ी की रहने वाली आशा देवी है और खरीदने वाली महिला मुजफ्फरपुर की संजू देवी है. आशा को पहले से पांच बेटियां थीं. जब छठी बेटी का जन्म हुआ तो उसने अस्पताल में ही दुधमुंही बच्ची का सौदा कर डाला.बात इतनी बढ़ गई है कि एसकेएमसीएच हॉस्पीटल परिसर में हंगामा मच गया. दरअसल सीतामढ़ी की आशा देवी ने बीते 15 सितम्बर को मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच में इस नवजात बच्ची को जन्म दिया. पहले से 5 बेटियों के मां-बाप आशा और उसके पति अशोक दास को यह बच्ची मंजूर नहीं थी.इस वजह से दोनों ने चुपके से मुजफ्फरपुर के अहियापुर की रहने वाली संजु देवी को महज 20 हजार रुपए में अपनी बेटी को बेच दिया. चूंकि नवजात बेटी थी इसलिए सौदा भी उधार में हो गया. आशा ने भुगतान के लिए संजु देवी को अपना बैंक खाता संख्या और आधार कार्ड का अन्य डिटेल भी दिया. मंलगवार को आशा फिर से एसकेएमसीएच पहुंची ताकि बेटी के जन्म का सरकारी लाभ उसे मिल सके. लेकिन पैसों के लेन-देन के सवाल पर मामला बिगड़ गया.बच्ची को खरीदने वाली संजु देवी खुले तौर पर खरीद-फरोख्त की बात स्वीकार करती है लेकिन बच्ची की मां आशा इससे इनकार कर संजु पर बच्चा छीनने का आरोप लगा रही है. पुलिस ने इस मामले में नवजात के सौदा होने की पुष्टि की है. पुलिस ने फिलहाल बच्ची को उसके असली मां के हवाले कर दिया है, लेकिन उनका कहना है कि बच्चों का सौदा अपराध है. इस मामले की गहराई से जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






