Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Sunday, March 23, 2025 8:45:34 PM

वीडियो देखें

बिहार में भीड़ ने लुटेरे की पीट-पीटकर ली जान

बिहार में भीड़ ने लुटेरे की पीट-पीटकर ली जान

बिहार में मॉब लिचिंग यानी भीड़ द्वारा पीट-पीट कर हत्या के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे. ताजा मामला सासाराम जिले का है, जहां रेलवे स्टेशन पर एक बदमाश ने रेलवे बुकिंग क्लर्क से 24 लाख रुपये लूटने की कोशिश की. छीना झपटी में बदमाश ने फायरिंग कर दी. उसकी गोली से एक महिला घायल हो गई. गोली चलने के बाद भीड़ ने बदमाश को घेर लिया और उसकी पीट-पीटकर जान ले ली. इस वारदात में मारे गए बदमाश की पहचान नहीं हो पाई है.जानकारी के मुताबिक, रेलवे के बुकिंग क्लर्क अशोक सिंह बैंक में रेलवे का 24 लाख रुपया जमा करने आये थे. इसी दौरान उनसे लूटपाट की कोशिश की गई. इस दौरान लुटेरों ने फायरिंग की, जिसमें अशोक सिंह और एक महिला को गोली लग गई.गोली चलने के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई. आक्रोशित लोगों ने घटना के बाद आरोपी लुटेरों में से एक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की. एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि लुटेरे की पहचान पंकज गोस्वामी के तौर पर हुई है. उसके पास से पुलिस को 6 जिंदा कारतूस मिले हैं.पुलिस के मुताबिक, रेलवे कर्मचारी बगैर गार्ड के ही बैंक में पैसे जमा करने आये थे. गोली लगने से घायल हुए दोनों लोगों समेत आरोपी लुटेरा जिसकी स्थिति गंभीर थी इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.बता दें कि बिहार में अब तक मॉब लिंचिंग के कुल 4 मामले सामने आ चुके हैं. इससे पहले इसी महीने 7 सितंबर को बेगूसराय में भीड़ ने 3 लोगों को पीट-पीटकर मार डाला. भीड़ के हत्थे चढ़े तीनों अपराधियों ने अपहरण की कोशिश की थी जिसके बाद भीड़ ने उन्हें पीट-पीटकर मार डाला. भीड़ ने अपराधियों को मारने से पहले माता रानी का जयकारा भी लगाया.8 सितंबर को भीड़ की ये तस्वीर और भी खौफनाक थी क्योंकि यहां भीड़ के हत्थे एक महिला की हत्या कर दी गई. सासाराम में मामूली विवाद में एक महिला को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला. शक था कि महिला ने जादू-टोना किया था जिसके के शक में पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना शहर के आंबेडकर चौक से सटे नहर किनारे दलित बस्ती की थी. इस मामले में पुलिस ने चार में से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया.भीड़तंत्र की तीसरी तस्वीर सीतामढ़ी जिले से सोमवार को आयी जहां चोरी की आशंका में एक व्यक्ति को भीड़ ने मार डाला. इस मामले में पुलिस ने एक नामजद और 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. भीड़ ने युवक को तब निशाना बनाया जब वो अपनी बहन का इलाज करवा के वापस लौट रहा था.

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *