पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस के भारत बंद का असर आज सुबह से ही देखा जा रहा है. कई ऐसे तस्वीरें आई हैं जहां प्रदर्शनकारियों ने रोड और रेलवे ट्रैक जाम कर दिया. कई जगहों पर तोड़फोड़ की. वहीं दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजघाट से रामलीला मैदान तक पैदल मार्च निकाला. मार्च में आरजेडी, आप, एनसीपी समेत कई दलों के नेताओं ने शिरकत की. उन्होंने रामलीला मैदान में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे देश में मोदी पेट्रोल डीज़ल और गैस पर विपक्ष में रहते हुए खूब बोलते थे, लेकिन अब एक शब्द नहीं बोलते हैं.विपक्षी दलों के प्रदर्शनों को सत्तारूढ़ बीजेपी ने असफल बताया है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, ”भारत बंद के नाम पर पेट्रोल पम्पों में आग लगाई जा रही है बसों और गाड़ियों को तोड़ा जा रहा है, कांग्रेस पार्टी जवाब दे कि देश में हो रही इन हिंसाओं का जिम्मेदार कौन है.”कांग्रेस का दावा है कि इस बंद में 21 विपक्षी पार्टियां साथ है. हालांकि ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस और बीजू जनता दल (बीजेडी) ने भारत बंद से दूर रहने का फैसला किया है. एनसीपी, डीएमके, जेडीएस, आरजेडी, वामदल, एमएनएस जैसी पार्टियां आज प्रदर्शन कर रही है.तेजस्वी यादव ने बिहार में बंद के दौरान हुई हिंसा पर कहा कि इसके लिए पप्पू यादव ज़िम्मेदार हैं. उन्होंने कहा, ”बीजेपी के एजेंट के रूप में पप्पू यादव काम कर रहे हैं. हम शांतिपूर्ण तरीके से चलने वाले लोग हैं.” तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी फ़ंड से नकारात्मक राजनीति करने और नारी सम्मान के नाम पर महिला अधिकारियों को प्रताड़ित करने वाले कुछ एजेंट जो नेता कम अभिनेता ज़्यादा है बिना बुलाए बंद में शामिल होकर बीजेपी के इशारों पर सरकारी संपति की तोड़फोड़ कर बिहार को बदनाम कर रहे है ताकि BJP से और ज़्यादा फ़ंड मिलें.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






