बिहार के शेखपुरा में लोगों की भीड़ ने एक डॉक्टर को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. घटना अरियरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की है. लोगों का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण सड़क हादसे में वृद्ध की मौत हो गई. इस मौत के बाद स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हो गये और डॉक्टर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटने लगे.घटना की सूचना मिलते ही अरियरी थाना पुलिस अरियरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची और डॉक्टर को अपने हिरासत में लिया लेकिन आक्रोशित लोग पुलिस के सामने भी डॉक्टर की पिटाई करते रहे. इससे पहले वृद्ध की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अरियरी में जमकर हंगामा किया और मुख्य गेट में तालाबंदी लगाकर नारेबाजी की.स्थानीय लोगों का आरोप है कि डॉक्टर ड्यूटी से नदारद रहते हैं और एंबुलेंस चालक शराब के नशे में रहते हैं जिसके कारण समय पर मरीज को अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका और सड़क हादसे में घायल वृद्ध की मौत हो गई.दरअसल अरियरी थाना क्षेत्र अंतर्गत फरपर मोड़ के पास एक बाइक सवार ने एक वृद्ध को ठोकर मार दी जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अरियरी में भर्ती कराया गया लेकिन डॉक्टर नदारद रहने के कारण इलाज नहीं हो सका दूसरी तरफ जब इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल आने की तैयारी होने लगी तो एंबुलेंस का चालक फरार था जिसके कारण वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






