बिहार के लखीसराय में नक्सलियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. नक्सलियों ने इलाके में एक महिला की गला रेत कर निर्मम तरीके से हत्या कर दी. घटना जिले के नक्सल प्रभावित कजरा थाना क्षेत्र के राजघाट कोल के समीप की है जहां नक्सलियों ने एक महिला बसंती देवी की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी.महिला के गले पर धारदार हथियार से प्रहार किया गया है. घटना की सूचना पर ASP अभियान पवन उपाध्याय के नेतृत्व में एसटीएफ, सीआरपीएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन की. ASP अभियान के मुताबिक मुखबिरी के आरोप में नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है.महिला का पति उमेश पासवान भी पूर्व में नक्सली गतिविधियों में शामिल रहा है. मृतक का ससुराल कजरा थाना क्षेत्र के गौसपुर गांव था. घटना के बाद पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ पहाड़ी इलाके मे सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.लखीसराय औऱ जमुई के इलाके में प्रतिबंधित कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (माओवादी) की गतिविधियां तेज हो गई हैं. हाल ही में केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने जमुई में नक्सलियों के बड़े नेताओं की बैठक की सूचना भेजी थी.पड़ोसी झारखंड में ऑपरेशन ग्रीन हंट और सारंडा के कारण माओवादियों में बेचैनी है और किसी बड़े हमले की फिराक में हैं. स्थानीय लोगों में भय पैदा करने के लिए नक्सली निर्दोष लोगों को निशान बना रहे हैं. हालांकि पुलिस मुस्तैदी से ताजा घटना की जांच कर रही है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






