बिहार के समस्तीपुर में लूट की बड़ी वारदात हुई है. लुटेरों ने दिनदहाड़े शहर के बीचोबीच स्थित ताजपुर रोड में लूट की घटना को अंजाम दिया और गोलीबारी कर एलआईसी के 52 लाख रुपये लूट लिये.लूट की घटना को अंजाम देने के दौरान लुटेरों ने गार्ड पर भी गोलीबारी की. गोली लगने से जख्मी गार्ड को इलाज के लिये अस्पताल भेजा गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. दिनदहाड़े हुई लूट की इस घटना से इलाके में अफरातफरी मच गई.प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वो एलआईसी से पैसे लेकर कैश वैन में रखने जा रहा था इसी दौरान दो बाइक पर सवार अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान लुटेरों ने गार्ड को गोली मार दी और कैश से भरा बैग लेकर भाग निकले.गोली लगने से जिस गार्ड की मौत हुई है उसका नाम बंधु राय बताया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मामले की जांच के लिये मौके पर पहुंची. दिनदहाड़े हुई लूट की इस बड़ी वारदात से पुलिस भी सकते में है. घटना की जांच करने पहुंचे एसपी ने बताया कि पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से लूटकांड के अहम सुराग मिले हैं. उन्होंने बताया कि 52 लाख रुपये लूटने की बात सामने आ रही है लेकिन मामले की जांच के बाद ही इसकी अधिकारिक तौर पर पुष्टि हो पायेगी.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






