दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने बिहार के अंडरवर्ल्ड डॉन विकास सिंह को धर दबोचा है. सुपारी किलर विकास सिंह फिरौती के लिए कई बड़े कारोबारियों का अपहरण कर चुका है. उसने बिहार के कुख्यात गैंगस्टर बब्लू दूबे की हत्या का भी है आरोप है.साल 2017 में गैंगस्टर बब्लू दूबे की हत्या की गई थी. जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़े गैंगस्टर विकास सिंह और उसके गुर्गों पर कई बड़े कारोबारियों से करोड़ो रूपये वसूलने का भी आरोप है. बिहार पुलिस को हत्या समेत कई बड़े आपराधिक मामलों में विकास सिंह की तलाश थी. पुलिस के मुताबिक करोड़ो रुपए के आपसी लेनदेन की वजह से ही बब्लू और विकास सिंह की दुश्मनी हुई थी.पुलिस के मुताबिक नेपाल के कारोबारी सुरेश केडिया से विकास सिंह ने उगाही करके 10 करोड़ रुपये वसूले थे. चांदनी चौक के इस कारोबारी का बिहार से ही अपहरण हुआ था. बिहार के कई मामलों में विकास सिंह की भूमिका के मसले पर भी पुलिस पूछताछ कर रही है.मोतिहारी के गैंगेस्टर बब्लू दूबे की 11 मई 2017 को बेतिया व्यवहार न्यायालय परिसर में हत्या कर दी गई थी. बबलू पर 50 से ज्यादा अपहरण, हत्या और लूट के मामले दर्ज हैं.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






