बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रक्षाबंधन पर बहनों को एक दिन के लिए फ्री बस सेवा की सौगात दी है. रविवार को रक्षाबंधन के दिन महिला यात्री बसों में फ्री यात्रा कर सकेंगी.बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में रक्षाबंधन के दिन यानी रविवार को महिलाओं को किराया नहीं देना होगा. निगम ने रक्षाबंधन के दिन महिलाओं के लिए बसों में मुफ्त यात्रा की घोषणा की है. इस सुविधा का लाभ महिलाएं शनिवार रात 12 बजे से लेकर रविवार रात 12 बजे तक उठा सकती हैं.निगम के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया,”निगम की ओर से इस संबंध में बस चालकों को निर्देश दे दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि पटना शहर में ही निगम की 76 सिटी बसें चल रही हैं.”उन्होंने कहा कि इसके अलावे मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, दरभंगा में भी सिटी बसों को निगम द्वारा परिचालन किया जा रहा है. इसके लिए संबंधित पत्र क्षेत्रीय कार्यालयों को भी भेजा गया है. इस मुफ्त यात्रा का उद्देश्य महिलाओं को बिना किसी परेशानी के सुरक्षित यात्रा की सुविधा मुहैया कराना है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






