कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ मुजप्फरपुर कोर्ट में परिवाद दायर किया गया है. अधिवक्ता सुधीर ओझा ने आईपीसी की धारा 153 B, 500 और 504 के तहत सीजेएम की अदालत में यह परिवाद दायर किया है. दायर परिवाद में अधिवक्ता ने राहुल गांधी पर विदेश में भारत की छवि खराब करने, उन्मादी बयान देने और देश को अपमानित करने का आरोप लगाया है. सुनवाई की अगली तारीख 4 सितम्बर तय की गई है.राहुल गांधी ने लंदन में इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्ट्रैटिजिक स्टडीज में स्पीच के दौरान कहा था कि एनडीए की सरकार की विदेश नीति स्थायित्व नहीं है. पाकिस्तान से कभी बात आगे बढ़ाई जाती है तो कभी उससे दूरी बना ली जाती है. एनडीए सरकार की विदेश नीति एक तरह से काम नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि डोकलाम के मुद्दे को पीएम मोदी एक घटना के तौर पर देखते हैं. राहुल ने पीएम पर हमला करते हुए कहा कि अगर सरकार ने चीन की तरफ भी देखा होता तो डोकलाम जैसा मुद्दा सामने आया ही नहीं होता. डोकलाम जैसी घटना को पहले ही रोका जा सकता था.कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरएसएस पर तीखा हमला करते हुए आरएसएस की तुलना मुस्लिम ब्रदरहुड से भी की. राहुल गांधी ने कहा कि आरएसएस भारत की प्रकृति को बदलने की कोशिश कर रहा है. आरएसएस का विचार अरब दुनिया के मुस्लिम ब्रदरहुड के विचार के समान है.इससे पहले अधिवक्ता सुधीर ओझा कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ भी पाकिस्तान में सेना प्रमुख से गले मिलने को लेकर परिवाद दायर किया था. इस मामले में मुजफ्फरपुर कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई हुई.अधिवक्ता सुधीर ओझा ने सिद्धू के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कराया है. वादी ने आरोप लगाया है कि पाक सेना प्रमुख से गले मिलकर उन्होंने शहीद सैनिकों का अपमान किया है. आरोप यह भी है कि जब देश पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन से शोकाकुल था, तब सिद्धू पाकिस्तान में देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त थे. 20 अगस्त को इस मामले में सिद्धू पर अदालत में देशद्रोह का मामला दर्ज कराया गया था.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






