बिहार के मोतिहारी में महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पर हुए हमले को लेकर बिहार में राजनीति गर्मा गई है. इस हमले के बाद शनिवार को एक साथ तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव ने सरकार पर निशाना साधा है. तेजस्वी और तेजप्रताप दोनों ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया.तेजस्वी ने पूछा कि नीतीश जी आप सीएम हाउस में आरएएसएस की शाखा खोलकर सरसंघचालक क्यों नहीं बन जाते. तेजस्वी ने लिखा है
शुक्रवार को हुई इस घटना के बाद जख्मी प्रोफेसर को पटना के पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. राजद नेता और पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम भी सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी के प्रोफ़ेसर से मिलने पीएमसीएच पहुंचे. शिवचंद्र राम ने प्रोफ़ेसर का हाल जाना और कहा कि बिहार में सुशासन नाम की चीज नहीं है. जब बिहार में प्रोफ़ेसर सुरक्षित नहीं तो और कौन सुरक्षित हो सकता है. उन्होंने आरोपियों की तत्काल गिरफ़्तारी की मांग की.विदित हो कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के ऊपर टिप्पणी करने और उसे फेसबुक पर लिखने के बाद कुछ लोगों ने महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी में समाजशास्त्र के प्रोफेसर संजय कुमार पर हमला बोल दिया था. वो अपने निवास पर कुछ काम कर रहे थे तभी चार-पांच लोगों ने उनपर हमला कर दिया. हमलावरों का आरोप था कि लोकप्रिय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के खिलाफ प्रोफेसर ने अभद्र शब्दों का प्रयोग कर सोशल मीडिया पर लिखा है. जिससे उन्हें आघात पहुंचा है.वहीं प्रोफेसर संजय कुमार ने अपने ऊपर हुए हमले का आरोप वीसी अरविंद अग्रवाल पर लगाया. संजय कुमार ने मोतिहारी थाने में एक शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित प्रोफेसर ने कहा कि फेसबुक पर उन्होंने कुछ भी असंसदीय शब्द का प्रयोग नहीं किया है. हमलावर विश्वविद्यालय के कुलपति के गुर्गे हैं. जिन्होंने पूर्व के आन्दोलन में सक्रिय भूमिका निभाने की वजह से उन्हें धमकी देते रहे हैं.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






