बिहार के मधेपुरा में वर्चस्व की लड़ाई में हुई गोलीबारी में एक शख्स की मौत हो गई. इस दौरान दो अन्य युवक घायल हो गए. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया.आनन-फानन में दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. वहींं इस संबंध में पुलिस ने तफ्तीश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है.घटना आलमनगर थाना क्षेत्र से जुड़ा है.यहां दोनों पक्ष के लोग गावं में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे. यहां दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई. इसी दौरन एक पक्ष से चलाई गई गोली से बीच-बचाव कर रहे व्यक्ति की ही मौत हो गई. घटना से समारोह में हड़कंप मच गया. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल में भेज दिया है. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने दो आरोपी को हिरासत में लिया है. ग्रामीणों की माने तो सुबह ग्यारह बजे से ही गावं में गोली बारी हो रही थी जिसकी सूचना पुलिस को दी गई लेकिन पुलिस नहीं आई.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






