देश भर में स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया जा रहा है. बिहार की राजधानी पटना में सीएम नीतीश कुमार ने झंडोतोलन किया और राष्ट्रध्वज को सलामी दी. पटना के गांधी मैदान में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया जहां नीतीश ने झंडोतोलन के बाद परेड का निरीक्षण किया.इस अवसर पर उन्होंने राज्य के लोगों को 72वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और राज्य की खुशहाली और समृद्धि की कामना की. झंडोतोलन से पहले सीएम ने पटना के कारगिल स्मृति स्थल पर श्रद्धांजलि दी. झंडोतोलन के बाद सीएम ने झांकी का भी निरीक्षण किया. पटना स्थित विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी ने झंडोतोलन किया और तिरंगे को दी सलामी.ये भी पढ़ें- पूर्णिया देश की दूसरी ऐसी जगह, जहां आधी रात में फहराया जाता है तिरंगा
विधान परिषद में प्रभारी सभापति हारून रशीद ने झंडा फहराया और तिरंगे को सलामी दी. पटना स्थित सीएम आवास में भी नीतीश कुमार ने झंडा फहराया. राजधानी के सभी सरकारी और गैरसरकारी संस्थानों और स्कूल-कॉलेजों, दफ्तरों में भी स्वंत्रतता दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है.पटना में विभिन्न राजनैतिक दलों के दफ्तरों में भी झंडोतोलन किया गया.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






