राजधानी पटना के आसरा शेल्टर होम में दो युवतियों की मौत का खुलासा होने के अगले दिन मनीषा दयाल के आवास पर पुलिस ने छापेमारी की है. पुलिस की विशेष टीम ने मजिस्ट्रेट की निगरानी में ये छापेमारी की.मनीषा दयाल फिलहाल इस मामले में अपने सहयोगी के साथ जेल में हैं. पुलिस की टीम ने पटना के बोरिंग रोड इलाके में स्थित एसएमएस विला के फ्लैट नंबर 101 में छापा मारा है. पुलिस आसपास के लोगों से भी उसके बारे में जानकारी इकट्ठा कर रही है.मनीषा रातोरात उस वक्त सुर्खी आ गई थी जब उसके कनेक्शन सत्ता और विपक्ष के कई लोगों के साथ सामने आये थे. मनीषा के घर पर ये छापा एसपी के आदेश पर मारा गया है. इससे पहले पटना के आसरा शेल्टर होम में हुई दो युवतियों की संदेहास्पद मौत के बाद वहीं की दो महिलाओं को तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था.पटना के शेल्टर होम आसरा में हुई दो युवतियों की संदेहास्पद मौत के मामले में शेल्टर होम की कोषाध्यक्ष मनीषा दयाल और सचिव चिरंतम कुमार को कोर्ट ने तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. कोर्ट में पेशी के दौरान चिरंतम ने एक बार फिर अपनी जान का खतरा बताया. अदालत ने सभी दलीलों को सुनने के बाद दोनों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






