बिहार के सासाराम में मंगलवार को हुए एक सड़क हादसे में चार कांवरियों की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गये. हादसा कंटेनर और पिकअप वैन की टक्कर के दौरान हुआ.सभी मृतक आरा के बिलाव के रहने वाले बताये जा रहे हैं. बताया जाता है कि कांवरियों की टोली एक पिकअप वैन पर सवार होकर चेनारी के गुप्ता धाम से जलाभिषेक कर लौट रही थे. इसी दौरान चेनारी के टिकारी के पास NH 2 पर वैन की एक कंटेनर से भिड़ंत हो गई.टक्कर इतनी तेज थी कि इस घटना के बाद सड़क पर मृतकों के शव बिखर गए. घायलों में दो लोगों को पास के ही एक निजी क्लीनिक में ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है. मृतकों में राम रतन, देव, मुकेश और अमिताभ हैं. सभी आरा के बिलाव के ही रहने वाले हैं. पुलिस ने सभी शवों को बरामद कर लिया है और फिलहाल मामले की पड़ताल में जुटी है.इससे पहले जमुई में भी एक सड़क हादसे में दो कांवरियों की मौत हो गई थी.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






