बिहार के भोजपुर में अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला जगदीशपुर थाना क्षेत्र का है जहां सोमवार को नरायणपुर गांव के समीप एनएच-30 पर पीएनबी के सीएसपी संचालक की लूट के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई.हथियारबंद अपराधियों ने सीएसपी संचालक की सरेआम हत्या करने के बाद उसके पास से 2 लाख रुपये भी लूट लिये. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए आसानी से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि बीमवा गांव निवासी पीएनबी ग्राहक सेवा केंद्र का संचालक राकेश कुमार मोटरसाइकिल पर सवार होकर जगदीशपुर पीएनबी शाखा से दो लाख रुपया निकाल कर अपने घर जा रहा था.इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार 6 की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने उन्हें नारायणपुर गांव के पास NH- 30 पर रोक लिया और दिनदहाड़े गोली मारकर जख्मी कर दिया. लुटेरों ने गोली मारने के बाद राकेश के पास से 2 लाख रुपए लूट लिये और फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और जख्मी सीएसपी संचालक को तत्काल इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया लेकिन उसकी रास्ते में ही मौत हो गई.इस मामले की सूचना मिलने के बाद स्थानीय जगदीशपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पूरे वारदात की छानबीन में जुट गई है. इससे पहले भोजपुर में दो दिन पहले भी दो लोगों को गोली मारी गई थी जिसमें से एक की मौत हो गई थी.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






