बिहार के बक्सर में तीन लोगों के शव मिले हैं. घटना जिले के राजपुर थाना क्षेत्र इलाके की है. राजपुर थाना क्षेत्र के सिकरौल-कोचाढ़ी पथ पर एक बोरिंग के पास महिला समेत तीन लोगों के शव मिले.रविवार की सुबह उधर से गुजर रहे लोगों ने दुर्गंध के बाद मामले की पड़ताल करनी शुरू की तो उन्होंने देखा कि तीन लोगों के शव फेंके हुए हैं. शवों को देखने से लग रहा है कि सभी की हत्या करीब तीन-चार दिन पूर्व ही कर दी गई है और हत्या के बाद लाश को यहां फेंक दिया गया है.घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई है. स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पायी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






