मुजफ्फरपुर शेल्टर होम यौन उत्पीड़न केस में अपने पति का नाम आने के बाद बिहार की समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने इस्तीफा दे दिया है. बुधवार की शाम सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद मंजू ने इस्तीफा सौंप दिया. मंजू के इस्तीफे के बाद से बिहार में सियासी हलचल एक बार फिर से तेज हो गई है. इस हाई प्रोफाइल मामले में अपने पति चन्द्रशेखर वर्मा का नाम आने के बाद मंजू पर लगातार इस्तीफे का दवाब था.विपक्ष समेत बीजेपी के दो सीनियर नेताओं ने भी मंजू के इस्तीफे को लेकर बयान दिया था. मंजू वर्मा नीतीश कुमार की खास मानी जाती हैं. और आखिरकार वही हुआ जिसका सबको अंदाजा था. बुधवार को इस मामले के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के कॉल रिकॉर्ड से अहम खुलासा हुआ था. इस्तीफे के बाद मंत्री मंजू वर्मा ने अपने पति को निर्दोष बताया और विपक्ष पर निशाना साधा. मंजू ने कहा कि मेरे पति कल भी निर्दोष थे, आज भी निर्दोष थे और कल भी रहेंगे.मंजू ने कहा कि मैंने किसी के दवाब में इस्तीफा नहीं दिया है. मंजू ने कहा कि इस मामले में निर्दोष साबित होने के बाद मैं मानहानि का मुकदमा करूंगी. मंजू ने कहा कि मैं सीबीआई और कोर्ट पर विश्वास करती हूं.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






